Hewertz’s hat-trick helped Chelsea win, defeating Burnsley 6-0 | हेवर्ट्ज की हैट्रिक से चेल्सी को मिली आसान जीत, बर्न्सले को 6-0 से हराया

Hewertz’s hat-trick helped Chelsea win, defeating Burnsley 6-0 | हेवर्ट्ज की हैट्रिक से चेल्सी को मिली आसान जीत, बर्न्सले को 6-0 से हराया


england17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • केई हेवर्ट्ज का इस 26 गोल हुआ, उनसे रॉबर्ट लेवानडोस्की(35), लियोनल मेसी (32) और रोनाल्डो (31) ही उनसे आगे हैं
  • तीसरे राउंड में आर्सनल ने लिस्टर सिटी को 2-0 से हराया

इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने काराबाओ कप में बर्न्सले पर 6-0 से बड़ी जीत दर्ज की है। टीम के लिए तीसरा ही मैच खेल रहे केई हेवर्ट्ज ने हैट्रिक लगाई। उन्होंने 28वें, 55वें और 65वें मिनट में गोल किया। हेवर्ट्ज 2020 में अभी तक 26 गोल में शामिल रहे हैं। जिसमें 18 गोल और 8 असिस्ट हैं। यूरोप के टॉप-5 लीग में रॉबर्ट लेवानडोस्की (35), लियोनल मेसी (32) और रोनाल्डो (31) ही उनसे आगे हैं।

उनके अलावा टैमी अब्राहम ने 19वें, रॉस बार्कले ने 49वें जबकि ओलिवियर गिराउड ने 83वें मिनट में गोल किया। जीत के साथ टीम चौथे राउंड में पहुंच गई है। वहीं एक अन्य मुकाबले में आर्सनल ने लिस्टर सिटी को 2-0 से हराया। इसके अलावा फुल्हम, ब्राइटन और एवर्टन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।
सुआरेज एटलेटिको मैड्रिड से जुड़े
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज स्पेन में ही रहेंगे। वे एटलेटिको मैड्रिड से जुड़ गए हैं। 2014 में बार्सिलोना से जुड़े सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए हैं। वहीं फ्रेंच क्लब पीएसजी के मिडफील्डर एंजेल डि मारिया पर 4 मैच का बैन लगा है। इसी महीने पीएसजी और मार्सेले के मैच के दौरान हुए विवाद की वजह से उन पर बैन लगा है

0



Source link