मुरैना16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव 25 सितंबर को प्रातः 8.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर कार द्वारा सुबह 9 बजे बानमोर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे मुरैना आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सेन्टर में मेधावी छात्रों को लैपटाॅप वितरण करेंगे।
मंत्री डाॅ. यादव दोपहर 12 बजे ग्राम सुरजन पुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मंत्री दोपहर 1.30 बजे ग्राम चैना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3 बजे सुमावली विधानसभा क्षेत्र के कटीवरी मंदिर पर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री शाम 4.30 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।