Notice to Naib Tehsildar for not distributing compensation | मुआवजा नहीं बांटने पर नायब तहसीलदार को नोटिस

Notice to Naib Tehsildar for not distributing compensation | मुआवजा नहीं बांटने पर नायब तहसीलदार को नोटिस


मुरैना15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने, सीएम के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने तथा ओलावृष्टि की शेष बची 70 लाख रूपये की राशि का प्रभावित किसानों को वितरण नहीं करने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा ने वृत्त सुरपुरा तहसील अटेर के नायब तहसीलदार विजय कुमार त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव 15 दिन में मांगा गया है।



Source link