The city received five minutes of heavy rain, 7.9 mm of rain in the last twenty four hours | शहर में पांच मिनट तेज बारिश हुई, बीते चौबीस घंटे में 7.9 मिमी पानी बरसा

The city received five minutes of heavy rain, 7.9 mm of rain in the last twenty four hours | शहर में पांच मिनट तेज बारिश हुई, बीते चौबीस घंटे में 7.9 मिमी पानी बरसा


शिवपुरी8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आसमान पर सुबह से बादल मंडराते रहे लेकिन शाम 4 बजे करीब पांच मिनट के लिए तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप जिले में बारिश नहीं हुई है। वहीं बुधवार को हुई बारिश के बाद गुरुवार की सुबह 8 बजे जिले में औसत 7.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ जिले में कुल औसत 730 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि बीते साल 24 सितंबर तक 846.2 मिमी बारिश हो चुकी थी। तेज बारिश से लोगों को उमस से काफी राहत दी, लेकिन अभी और बारिश की दरकार है।



Source link