The thieves broke the locks of the house and took the cash and jewelry | घर के ताले तोड़कर चोर ले गए नगदी और जेवरात

The thieves broke the locks of the house and took the cash and jewelry | घर के ताले तोड़कर चोर ले गए नगदी और जेवरात


भितरवार20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम करहिया में एक घर के ताले तोड़कर चोर उसमें रखी अलमारी में कपड़े और जेवरात समेट ले गए। पुलिस ने इस मामले में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुराग लगाना शुरु कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को उमा बुंदेला अपने घर से बाहर रिश्तेदारी मे गई थी। जब बुधवार को घर लौटी तो घर के ताले टूटे थे और जेवर और कपड़े गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कितना माल चोरी गया, पुलिस उमा से इस बारे में पूछताछ कर रही है।



Source link