श्योपुर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के शासकीय और निजी आईटीआई में रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। आईआईटी के लिए च्वाइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रे शन की प्रक्रिया 21 सितंबर से प्रारंभ है। शासकीय आईटीआई में भी रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की तिथि 25 से 30 सितंबर तक निर्धारित की गई है।
पूर्व में शासकीय आईआईटी में पुन: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 सितंबर तय की गई थी। अब यह निर्णय लिया गया है कि निजी आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए मप्र ऑनलाइन पोर्टल अब 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इससे जो छात्र पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं। वह इस अविधि में रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।