Woman Beaten By Husband In Indore, Saved By Her Sister Daughter | शंकालु पति ने काम से लौटी पत्नी को कमरे में बंद कर पहले पीटा, फिर एसिड डालने लगा, अचानक पहुंचीं बहन की बेटियों ने बचाया

Woman Beaten By Husband In Indore, Saved By Her Sister Daughter | शंकालु पति ने काम से लौटी पत्नी को कमरे में बंद कर पहले पीटा, फिर एसिड डालने लगा, अचानक पहुंचीं बहन की बेटियों ने बचाया


इंदौर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चियों ने शोर मचाते हुए पीछे से भीतर जाकर आऱोपी को धक्का देकर मौसी को बचाया।

  • लसूड़िया पुलिस ने निपानिया कांकड में रहने वाली 25 साल की महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया

निपानिया कांकड में रहने वाली महिला जब काम से लौटी तो शंकालु पति ने उस पर हमला बोल दिया। दरवाजा बंद कर उसे पीटने लगा फिर उस पर एसिड डालने लगा। तभी वहां महिला की बहन की बेटियां आ गईं। उन्होंने आऱोपी को धक्का देकर मौसी को बचाया।

लसूड़िया पुलिस ने निपानिया कांकड में रहने वाली 25 साल की सुनीता की शिकायत पर उसके पति देवेन्द्र वंशकार के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को काम करके घर आई तो पति उस पर शक कर गालियां देने लगा। सुनीता ने गाली देने से मना किया तो पति ने उसे लात घूसों और बेल्ट से पीटा। महिला चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागने लगी तो आरोपी ने दरवाजा बंद किया और पीटा। फिर उसके ऊपर टॉयलेट एसिड डालने लगा। किस्मत से अचानक सुनीता की बहन की बेटी शिवानी और मेघा आ गईं। उन्होंने शोर मचाया और पीछे के दरवाजे से घुसकर आऱोपी को धक्का देकर अपनी मौसी को बचाया।

0



Source link