चेन्नई की हार पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी ये सफाई| Hindi News

चेन्नई की हार पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी ये सफाई| Hindi News


दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरूआती 3 मैचों में से 2 में हार का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने माना कि उनकी टीम अभी ‘थोड़ी अव्यवस्थित’ है और उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट रणनीति की आवश्यकता है. फ्लेमिंग ने कहा कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे जिसके कारण टीम संयोजन प्रभावित हुआ.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: CSK की हार पर जमकर उड़ रहा है धोनी का मजाक, देखिए Funny Memes

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को 44 रन से मैच गंवाने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम इस समय थोड़े अव्यवस्थित हैं. हमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है और हम ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम प्रतिस्पर्धी हो सके. हम यहां की पिचों के मुताबिक खिलाड़ी लेना चाह रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यहां हर विकेट दूसरे से काफी अलग है और हमें बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू , (सुरेश) रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है. हम खिलाड़ियों का उपयोग करने को लेकर एक तरीका या एक संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हमने 3 दिनों में काफी कुछ सीखा है.’

3 बार की चैंपियन टीम के कोच से जब सैम कुरेन या रविन्द्र जडेजा को दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम इससे पहले 2 मैचों में इस योजना को आजमा चुकी थी.

फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे पास बल्लेबाजी में कई विकल्प है इसलिए हम थोड़े अव्यवस्थित है. इसलिए हमें स्पष्ट योजना की जरूरत है. हमें शीर्ष क्रम से अच्छी शुरूआत या बड़ी पारी नहीं मिल पा रही है.’
(इनपुट-भाषा)





Source link