हाल ही में दतिया स्थानांतरित हुए एएसपी कमल मौर्य का स्थान रीवा से आने वाले नवल सिंह सिसौदिया लेंगे। सिसौदिया जिले के छठे एएसपी होंगे।
16 अगस्त 2013 को जिला बनने के बाद महावीर सिंह मुजालदे 9 सितंबर 2013 को आगर में पदस्थ हुए थे, मुजालदे का कार्यकाल करीब 10 माह रहा तो उनके स्थान पर आए अनिल पाटीदार का कार्यकाल ढाई वर्ष रहा। तीसरे एएसपी के रूप में पदस्थ हुए प्रदीप पटेल का कार्यकाल 37 माह से अधिक का रहा। नवीन कुमार चौधरी ऐसे एएसपी थे, जिनका कार्यकाल मात्र 18 दिन रहा। जबकि 5वें एएसपी कमल मौर्य ने 14 मार्च 2020 को चार्ज लिया था। मौर्य का कार्यकाल भी 6 माह रहा। एएसपी सिसौदिया रीवा से रिलीव होने के बाद अगले सप्ताह चार्ज लेंगे। सिसौदिया 2006 बेच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
सिसौदिया होंगे जिले के छठे एएसपी
