तिलावद10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलावद में शुक्रवार को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। ग्राम तिलावद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 16 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए राशि प्रदान की जाना है। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण चौधरी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रमेश पटेल, पंचायत सचिव हेमराज परमार, विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम वर्मा, शिक्षक द्वारका प्रसाद मंडलोई आदि मौजूद थे।