Apex Bank gives 22% more loan than last year | अपेक्स बैंक ने पिछले वर्ष की अपेक्षा 22% ज्यादा लोन दिया

Apex Bank gives 22% more loan than last year | अपेक्स बैंक ने पिछले वर्ष की अपेक्षा 22% ज्यादा लोन दिया


भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपेक्स बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 9200 करोड़ के लोन दिए हैं। यह पिछले वर्ष की इस अवधि में दिए गए लोन की अपेक्षा 22 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वर्ष इस अवधि में 7534 करोड़ के ऋण दिए गए थे। यह जानकारी सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदाैरया ने अपेक्स बैंक की 56वीं एजीएम में दी।

भदौरिया ने कहा है कि ‘आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर मप्र’ के तहत समितियां अच्छे प्रोजेक्ट हाथ में लें, ताकि वे वायबल हो। समितियों में पारदर्शिता लाने उनका कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा। इसके लिए तेलंगाना मॉडल अपनाया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरीफ 2019 में 74,860 कृषकों को 54,865 लाख की दावा राशि स्वीकृत की गई।



Source link