आगर मालवा10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मांगें पूरी नहीं होने पर इधर 18 दिन से ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर अभी भी कर रहे हड़ताल
आगर बस स्टैंड से धीरे-धीरे सभी रूट पर जाने वाली बसों का संचालन शुरू हो गया हैं, लेकिन हर रूट पर बसों की संख्या काफी कम हैं। उज्जैन, इंदौर की अाेर जाने वाले यात्रियों को तो सुबह बस मिल जाती हैं, लेकिन सोयत, सुसनेर, नलखेड़ा व कानड़, सारंगपुर मार्ग पर जाने वाले लोगों को सुबह बस नहीं मिल रही। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं अपनी मांगों को लेकर बस ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर 18 दिन हड़ताल कर रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान बसों के टैक्स माफ किए जाने के बाद से इंदौर से कोटा, जयपुर तथा कोटा, जयपुर से उज्जैन, इंदौर के लिए चलने वाली बसे शुरू हो गई थी। इन बसों के शुरू होने से उज्जैन, इंदौर की अाेर यात्रा करने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा होने लगी। इसके बाद धार व इंदौर के लिए बस स्टैंड से भी बसें शुरू हो गई। नियमित रूप से वीडियो कोच आने की जानकारी लोगों को लग चुकी हैं, इस कारण इन बसों को काफी सवारी मिल जाती हैं, जबकि आगर से चलने वाली बसें अधिकांश खाली ही जा रही हैं। अधिकांश वीडियो कोच बसें सुबह कोटा की ओर से आती हैं, ऐसे में उज्जैन, इंदौर जाने वाले लोगों को तो राहत मिली हैं, लेकिन सोयत, सुसनेर की ओर बसों का संचालन सुबह नहीं हो रहा हैं। इस कारण लोग परेशान होते हैं, हालांकि इस रूट पर दोपहर में बसें चल रही हैं। इसी प्रकार कानड़, सारंगपुर मार्ग पर भी सुबह बसें नहीं चल रही, इस कारण इस रूट पर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही हैं। कई लोग कानड़ तक की यात्रा दूध वाहन से कर रहे हैं।