CM and Scindia will come in the evening today, will inaugurate the Narmada project | आज सांवेर आएंगे सीएम और सिंधिया, नर्मदा परियोजना का करेंगे लोकार्पण

CM and Scindia will come in the evening today, will inaugurate the Narmada project | आज सांवेर आएंगे सीएम और सिंधिया, नर्मदा परियोजना का करेंगे लोकार्पण


इंदौर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 सितंबर को सांवेर आएंगे। वे यहां 2390 करोड़ रुपए की नर्मदा परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के आने से सांवेर के 178 गांवों को सिंचाई और पेयजल के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा।

हर घर में नल के जरिए नर्मदा का पानी पहुंचेगा। दोपहर 2.45 बजे मंडी प्रांगण में सभा होगी। मंत्री सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को सांवेर पहुंचे। इस आयोजन के साथ ही सीएम और सिंधिया सांवेर उपचुनाव के प्रचार का शंखनाद भी करेंगे। यहीं पर दोनों नेता किसानों और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे।



Source link