Congress candidate Baraiya, three former ministers, two MLAs sat on the dais without a mask | कांग्रेस प्रत्याशी बरैया, तीन पूर्व मंत्री, दो विधायक मंच पर बिना मास्क बैठे रहे

Congress candidate Baraiya, three former ministers, two MLAs sat on the dais without a mask | कांग्रेस प्रत्याशी बरैया, तीन पूर्व मंत्री, दो विधायक मंच पर बिना मास्क बैठे रहे


भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं, कई ने दिखावे के लिए लटका लिए मास्क
  • मास्क नहीं तो चेहरा भी नहीं: नेताओं की भीड़ में सिर्फ तीन लोगों ने पहने हैं मास्क

उपचुनाव के जोश में नेता कोरोना की गाइडलाइन को अहमियत नहीं दे रहे हैं। यह तस्वीर दतिया जिले के भांडेर विधानसभा सीट की है, जहां शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया की चुनावी सभा हुई। इसमें तीन पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, लाखनसिंह यादव, कमलेश्वर पटेल और दो विधायक घनश्याम सिंह और बैजनाथ कुशवाह, स्थानीय नेता भानु ठाकुर बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम ताक पर रखकर बैठे रहे। मंच पर मौजूद करीब 30 लाेगों में से सिर्फ तीन ने ही मास्क पहना था, लेकिन पूर्वमंत्रियों ने इन्हें देखकर भी मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझा। नेताओं की इतनी बेफिक्री आमजन को कोरोना के प्रति लापरवाह बना रही है।



Source link