CSK batsman faf du plessis completes 2000 ipl runs against delhi capitals ipl 2020 7th match | IPL 2020: CSK के फाफ डु प्लेसिस ने टूर्नामेंट में हासिल की यह खास उपलब्धि

CSK batsman faf du plessis completes 2000 ipl runs against delhi capitals ipl 2020 7th match | IPL 2020: CSK के फाफ डु प्लेसिस ने टूर्नामेंट में हासिल की यह खास उपलब्धि


नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सीएसके के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) आईपीएल सीजन 13 के दौरान एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस इस आईपीएल के शुरुआती दौर में अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहे हैं. जिसकी वजह से वह इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल 2020 के 7वें मैच में दिल्ली के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस ने 43 रनों की शानदार पारी खेली, इस पारी के साथ ही डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. 

ऐसा करने वाले फाफ डु प्लेसिस चौथे साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हुए आईपीएल 13 (IPL 13) के 7वें मैच से पहले चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल करियर में 2000 रनों को पार करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सीएसके (CSK) की पारी के दौरान फाफ डु प्लेसिस ने यह मुकाम पावरप्ले के तहत चौका मार के हासिल किया था. इसके साथ इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में फाफ डु प्लेसिस चौथे साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज बनें हैं, जिन्होंने दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में 2000 रन बनाए हैं.

इससे पहले एबी डीविलियर्स 4474, जैक कैलिस 2427 और जेपी डुम्नी 2029 रन यह कारनामा कर चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस ने यह रन मात्र 74 मैच और 67वीं पारी के दौरान बनाए हैं. 

 

यह भी पढे़ं: CSK vs DC: सीएसके को मिली दूसरी मात, इन कारणों से हारी धोनी की सेना

आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में हैं फाफ डु प्लेसिस

इस साल के आईपीएल के पहले मुकाबले से ही फाफ डु प्लेसिस अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ नाबाद 58 रनों का शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उसके बाद सीएसके की तरफ से राजस्थान रॉयल्स (RR) के विरुध दूसरे मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 72 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी फाफ ने 43 रन जड़े हैं.

बात दें कि अब तक आईपीएल के 3 मैचों में 86.50 की बैटिंग औसत और 149.14 के स्ट्राइक रेट के साथ फाफ ने 173 रन बनाए हैं और औरेंज कैप भी अब उनके नाम है. 





Source link