Driver, conductor are still adamant on their demand | अपनी मांग पर अभी भी अड़े हैं ड्राइवर, कंडक्टर

Driver, conductor are still adamant on their demand | अपनी मांग पर अभी भी अड़े हैं ड्राइवर, कंडक्टर


आगर मालवा9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाॅकडाउन के समय का वेतन आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाने, बसों में अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, हालांकि इनकी संख्या में कुछ कमी आई, लेकिन इनका कहना हैं कि मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। ये लोग सुबह से शाम तक यात्री प्रतीक्षालय के बाहर धरना भी दे रहे हैं। बसों के संचालन की जैसे तैसे लोगों को जानकारी लगती जा रही हैं, वैसे-वैसे बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं तथा बस स्टैंड पर भी चहल पहल बड़ी हैं। करीब एक सप्ताह बाद बसों तथा यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।



Source link