Dug the road laying pipe and forgot to make | पाइप बिछाने सड़क खोदी और बनाना ही भूल गए

Dug the road laying pipe and forgot to make | पाइप बिछाने सड़क खोदी और बनाना ही भूल गए


जबलपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र अर्बन इम्प्रूवमेन्ट प्लान के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में नर्मदा जल पहुंचाने के लिए राइजिंग पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। लम्हेटाघाट से पानी की सप्लाई करने के लिए निजी कंपनी ने सड़क खोदकर पाइप डालने का काम शुरू कर दिया है। ग्राम आमाहिनौता में भी पाइप लाइन डालने के दौरान कंपनी द्वारा सड़क को तो खोद डाला लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की जिससे आए दिन ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं।

इसके अलावा गांव का पानी जिस नाली से बाहर जाता है उसे भी नष्ट कर दिया गया। अब बारिश के पानी की निकासी की समस्या भी ग्रामीणों को हो रही है। जिसके लिए कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सड़क व नाली को दुरूस्त करने का आश्वासन बस दे रहे है। ये पाइप लाइन से पाटन, मझौली, कटंगी, पनागर और सिहोरा तक नर्मदा जल पहुंचाएगी।



Source link