नागदा16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मामला गुर्जर बाहुल्य ग्राम सिमरोल का : मौके पर चिट्ठी छोड़कर पूरा गांव खाक करने की दी धमकी
गुर्जर बाहुल्य ग्राम सिमराेल में समाज के एक व्यक्ति द्वारा दूसरा विवाह (नातरा) करने की कीमत पूरे गांव को चुकाना पड़ रही है। बिड़लाग्राम थाने पहुंची शिकायत में यह उजागर हुआ है। पुलिस के अनुसार फरियादी चैनसिंह पिता भेरूलाल गुर्जर ने शिकायत में बताया है कि 24 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने उसके खेत में काटकर रखी 6 बीघा की सोयाबीन में आग लगा दी, जिससे उसकी पूरी फसल खाक हो गई। फसल जलाने के बाद मौके पर एक पत्र भी मिला है, जिसमें फसल में आग लगाने वालों ने यह तक धमकी दी है कि जल्द ही अगर जाति दंड के 12 लाख रुपए और 4 किलो चांदी की भरपाई नहीं की तो पूरे गांव को जलाकर खाक कर दिया जाएगा।
पूरे मामले पर एक नजर
ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही बहादुर पिता मोहनसिंह ने जावरा तहसील के ग्राम किलूखेड़ी निवासी गीताबाई से दूसरा विवाह किया था। गीता की पहली शादी जावरा के ही गिरवरलाल गुर्जर से हुई थी। दोनों के बीच तलाक के लिए कोर्ट ने दो किलाे चांदी के एवज में तलाक मंजूर किया था। गीताबाई का पहला पति गिरवर कोर्ट के आदेश को मानने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर बहादुर के पिता मोहनसिंह और गिरवरलाल के मध्य आपसी विवाद चल रहा है।
इससे पहले दी थी चेतावनी
चैनसिंह के अनुसार इससे पहले भी फसल कटने के पहले खेत के एक हिस्से से फसल उखाड़कर फेंक दी गई थी। उस समय भी ऐसा ही एक पत्र मौके से मिला था, जिसमें लिखा था कि जब तक मोहनसिंह 12 लाख रु. नकद और चार किलो चांदी नहीं देगा, तब तक गांव के लोगों की फसलें जलाते रहेंगे। इस बार तो पूरा गांव ही जलाकर खाक करने की चेतावनी मिली है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।