भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बुरहानपुर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) सुरेंद्र गौतम को भोपाल का नया रीजनल डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, रायसेन के डीटीओ रितेश तिवारी को सीहोर भेजा गया है। जबकि सीहोर के डीटीओ अनुराग शुक्ला को भिंड में पदस्थ कर दिया गया है। शुक्रवार को 14 डीटीओ की नई पोस्टिंग की गई है।
एआरटीओ अरविंद कुशराम को परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से डीटीओ रायसेन बनाया गया है। अपर सचिव परिवहन ने यह तबादला सूची जारी की है। इनके अलावा बड़वानी की डीटीओ रितु अग्रवाल को इंदौर का नया रीजनल डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। पूर्व में भोपाल आरटीओ रहे अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव को आगर मालवा से ट्रांसफर करते हुए शाजापुर जिले का डीटीओ बनाया गया है।