Illegal restaurant of kidnapping accused broke, broke 1 million rupees government land near Kamla Park | अपहरण के आरोपी बदमाश का अवैध रेस्तरां तोड़ा, कमला पार्क के पास एक करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा

Illegal restaurant of kidnapping accused broke, broke 1 million rupees government land near Kamla Park | अपहरण के आरोपी बदमाश का अवैध रेस्तरां तोड़ा, कमला पार्क के पास एक करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Illegal Restaurant Of Kidnapping Accused Broke, Broke 1 Million Rupees Government Land Near Kamla Park

भोपाल17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बिल्डर के बेटे की हत्या के प्रयास के मामले में सह आरोपी है फरहान

तलैया क्षेत्र में कमला पार्क के पास करीब एक करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर बने बदमाश भाइयों फरहान व फैजान के रेस्तरां को प्रशासन ने शुक्रवार को तोड़ दिया। फरहान बिल्डर के बेटे ईशान गुर्जर के अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व विधानसभा सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी श्रुति शर्मा के साथ सह आरोपी है। 10 हजार की इनामी श्रुति पौने दो साल से फरार है, जबकि फरहान पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।

फैजान पर 2 हजार रुपए का इनाम

एक अन्य मामले में फरार चल रहे फैजान की गिरफ्तारी पर एसपी नार्थ ने दो हजार का इनाम घोषित कर रखा है। तलैया पुलिस के मुताबिक दोनों सूचीबद्ध बदमाश हैं। फरहान पर शहर के कई थानों में 10 से ज्यादा व फैजान पर 6 केस दर्ज हैं। दोनों भाई 400 वर्गफीट सरकारी जमीन पर कब्जा करके रेस्तरां चला रहे थे। राजस्व विभाग की जांच में रेस्तरां अतिक्रमण में बताया था। इसके बाद नगर निगम, पुलिस व जिला प्रशासन ने उसे हटवा दिया।

रहवासियों की मांग- यहां पुलिस चौकी बने

असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुके रेस्टोरेंट को हटाने के बाद तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह के पास स्थानीय रहवासी पहुंचे। रहवासियों का कहना है कि यहां पूर्व में भी वारदातें हो चुकी हैं और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। पुलिस चौकी स्थापित हो जाएगी तो राहत मिल सकेगी।



Source link