IPL 2020: CSK and DC players wear black armbands in memory of SP Balasubrahmanyam, Dean Jones | CSK और DC ने डीन जोंस और एसपी बालासुब्रह्मण्यम को इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

IPL 2020: CSK and DC players wear black armbands in memory of SP Balasubrahmanyam, Dean Jones | CSK और DC ने डीन जोंस और एसपी बालासुब्रह्मण्यम को इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि


दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के के खिलाफ मैच के दौरान बांह में काले रंग की पट्टी बांध कर मशहूर गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स को श्रद्धांजलि दी.

सीएसके ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘(चेन्नई) सुपर किंग्स ने डीन जोन्स और एसपी बालासुब्रह्मण्यम की याद में काले रंग के पट्टी बांधी हैं. एक (जोन्स) ने चेपक (चेन्नई) में शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरे (बालासुब्रह्मण्यम) के जीवन ने इतने सारे तरीकों से हमारी जिंदगी को बदल दिया.’ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी जोन्स की याद में काले रंग की पट्टी के साथ मैदान पर उतरे थे.

एसपी बालासुब्रह्मणयम (SP Balasubrahmanyam) कोरोना वायरस से संक्रमित थे और शुक्रवार को चेन्नई में उनका निधन हुआ. डीन जोंस (Dean Jones) का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से गुरूवार को निधन हुआ था, वो 59 साल के थे.
(इनपुट-भाषा) 





Source link