नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. ये दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है. ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में सेलेक्ट करना चाहेगी ताकि मैच में जीत हासिल हो सके.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: क्यों रोहित शर्मा 9 बल्ले के साथ UAE आए हैं, जानिए असली वजह
कोलकाता नाइटराइडर्स
मौजूदा सीजन में 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम को 4 बार की आईपीएल विनर मुंबई इंडिंस के हाथों 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम साबित हुए थे हांलाकि शिवम मावी और सुनील नरेन की गेंदबाजी से दिनेश कार्तिक की सेना को थोड़ी राहत जरूर मिली थी.
आज के मैच में केकेआर टीम में बदलाव की गुंजाइश काफी कम है, लेकिन रिंकू सिंह को निखिल नाइक की जगह टीम में मौका मिल सकता है. रिंकू ने घरेलू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. यूपी के अलीगढ़ जिले में रहने वाले इस खिलाड़ी को पिंच हिटर भी कहा जाता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस बैटिंग ऑर्डर में मौका मिलता है.
भले ही केकेआर में बदलाव की उम्मीद कम है, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. बेहद मुमकिन है कि दिनेश कार्तिक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. शुभमन गिल और सुनील नरेन से ओपनिंग कराने की पूरी संभावना है.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर)नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्र्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बैंटन.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो ये टीम आरसीबी के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हार चुकी, विराट कोहली के सेना ने डेविड वॉर्नर की आर्मी को 10 रन से मात दी थी. जाहिर सी बात है कि जब दोनों ही टीम अपना पहला मैच हार चुकी है तो केकेआर और हैदराबद दोनों पर ही पहली जीत हासिल करने का दबाव होगा. केकेआर की तरह वॉर्नर की टीम में भी बदलाव की संभावना काफी कम है.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: डेविड (वॉर्नर कप्तान), मनीष पांडेय, विजय शंकर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नजराजन, राशिद खान,
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थंपी.
टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7 बजे होगा
मैच शुरु होने का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:30 बजे
मैदान: शेख जायेद स्टेडियम, अबु धाबी