Live telecast of Bhopal event by showing eligibility certificate to meritorious students who got laptop | लैपटॉप पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र देकर दिखाया भोपाल के आयोजन का लाइव प्रसारण

Live telecast of Bhopal event by showing eligibility certificate to meritorious students who got laptop | लैपटॉप पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र देकर दिखाया भोपाल के आयोजन का लाइव प्रसारण


शुजालपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक्सीलेंस स्कूल में हुआ आयोजन, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया

कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार देने के पात्रता के प्रमाण-पत्र समारोह पूर्वक एक्सीलेंस स्कूल परिसर में वितरित कर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पहले चरण में मध्य प्रदेश सरकार ने लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की शुरुआत शुक्रवार से भोपाल के मिन्टो हॉल में हुए आयोजन में की। इस आयोजन का लाइव प्रसारण एक्सीलेंस स्कूल परिसर में विद्यार्थियों को दिखाया गया तथा कार्यक्रम आयोजित कर शाला के 27 विद्यार्थियों को लैपटॉप पाने की पात्रता के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अतिथि जिला मंत्री विजय बैस, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र परमार, वरिष्ठ अध्यापक एनडी गुप्ता, प्रचार्य जेपी वर्मा मंचासीन रहे।

अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रेरित किया। शाला के शिक्षक मुकेश नेमा ने बताया कि 80 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की पात्रता होने की सूचना शासन द्वारा दी गई है, जिन्हें अगले चरण में लैपटॉप राशि प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। शाला के कुल 60 से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलना है। आयोजन में विद्यालय परिवार के गजराज केलवा, मुकेश नेमा, नफीसा अंसारी, सिद्धनाथ मेवाड़ा, सुधीर व्यास, फूल सिंह राठौड़, दिनेश राय, नामित गुप्ता सहित अन्य भी उपस्थित रहे। संचालन ब्रजेश शर्मा ने किया व आभार एन डी गुप्ता ने माना।

समारोह का आयोजन-सारंगपुर | शासकीय उत्कृष्ट उमावि सारंगपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरण समारोह में आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के विधायक कुंवर कोठार, पीएस मंडलोई, गोकुल सिंह दंडवानी, रामनारायण पुष्पद एवं पंकज पालीवाल आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने संस्था के प्रतिभाशाली 15 छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। डीईओ बीएस बीसोरिया, सहायक संचालक आरके मीणा, एडीपीसी मनीष शर्मा, प्राचार्य अनिल जाधव आदि मौजूद थे।



Source link