Madhya Pradesh Ujjain Road Accident News Update: Five Workers Killed, 7 Persons Hospitalized | कटनी से नीमच जा रही मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी ट्राले से टकराई; 5 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर अस्पताल में भर्ती

Madhya Pradesh Ujjain Road Accident News Update: Five Workers Killed, 7 Persons Hospitalized | कटनी से नीमच जा रही मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी ट्राले से टकराई; 5 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर अस्पताल में भर्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Madhya Pradesh Ujjain Road Accident News Update: Five Workers Killed, 7 Persons Hospitalized

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कटनी से नीमच जा रहे मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी ट्राला से टकरा गई, इस भीषण दुर्घटना में 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

  • देवास से उज्जैन रोड पर भीषण एक्सीडेंट, सुबह चार बजे की घटना, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

कटनी से नीमच की ओर जाते समय तूफान कार और ट्राले की भीषण भिड़ंत में 5 मजदूरों मौत हो गई। वहीं 7 गंभीर मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना देवास से उज्जैन रोड पर दताना गांव में हुई। सभी मजदूर कटनी निवासी हैं और नीमच काम के सिलसिले में जा रहे थे।

एक घायल मजदूर सोमदेव ने बताया कि हम मजदूर लोग हैं और एक तूफान गाड़ी किराए से करके मजदूरी करने हमारे गांव कटनी जिले से नीमच जा रहे थे। उसी दौरान उज्जैन से पहले दताना गांव के पास समीप सुबह में तड़के 4 बजे हमारी गाड़ी ट्राले से जा टकराई। जिसमें हमारे 5 मजदूर भाइयों की मौत हो गई है और मेरे सहित सात मजदूर भाई गंभीर हैं। मृतक 5 मजदूर में मेरा एक भाई है। जिसका नाम सोमचंद्र शामिल है। उसकी भी मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे दताना और मताना गांव के बीच तूफान कार और ट्राला के बीच टक्कर हो गई, जिससे तूफान में बैठे 5 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर हैं, जिनकी सूचना थाने में देने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ट्राला गाड़ी का नंबर है RJ 09 G D 4165 और तूफान का नंबर up 20 ty 1702 है। मजदूर कटनी जिले के निवासी हैं और ये सभी काम के सिलसिले में कटनी से नीमच मजदूरी करने जा रहे थे।



Source link