Meeting held on new education policy, respected | नई शिक्षा नीति पर हुई बैठक, सम्मान किया

Meeting held on new education policy, respected | नई शिक्षा नीति पर हुई बैठक, सम्मान किया


कालापीपल12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जनशिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल के सभी शाला प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जनशिक्षा केंद्र पर हुआ। इसमें नई शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण बीएसी उमेश मालवीय एवं मुकेश सोलंकी ने दिया।प्राथमिक विद्यालय भरदी की प्रभारी प्रीति उपाध्याय ने अपनी ओर से स्टाफ की माया मेवाड़ा एवं कविता चौकसे को कोरोना के दौरान अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्रं एवं हाथ घड़ी भेंट कर सम्मानित किया। संचालन जनशिक्षक मनोहर ने किया।



Source link