Narottam Mishra: Bhopal Coronavirus Cases Today Update | Narottam Mishra Son Sukarna Mishra Including 392 People Found Infected as Cases Cases Increased In Madhya Pradesh Capital | मास्क नहीं पहनने का बयान देकर चर्चा में आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर में कोरोना की दस्तक; बेटा संक्रमित मिला, अस्पताल में भर्ती

Narottam Mishra: Bhopal Coronavirus Cases Today Update | Narottam Mishra Son Sukarna Mishra Including 392 People Found Infected as Cases Cases Increased In Madhya Pradesh Capital | मास्क नहीं पहनने का बयान देकर चर्चा में आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर में कोरोना की दस्तक; बेटा संक्रमित मिला, अस्पताल में भर्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Narottam Mishra: Bhopal Coronavirus Cases Today Update | Narottam Mishra Son Sukarna Mishra Including 392 People Found Infected As Cases Cases Increased In Madhya Pradesh Capital

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुकर्ण के पिता मास्क को लेकर गलत बयान देने के बाद चर्चा में हैं।

  • पीएस शिवशेखर शुक्ला की पत्नी और आईएएस की 10 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव
  • भोपाल में आज 283 नए मरीज मिले, संक्रमण से मरने वाले 392 हुए, कुल मरीज 17769

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पर कोरोना ने दस्तक दी है। शनिवार को उनके बेटे सुकर्ण मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गृह मंत्री पिछले दिनों मास्क न पहनने के अपने बयान से चर्चा में आए थे। उन्होंने इंदौर में मास्क न पहनने का बयान दिया, इसके बाद शाम को खेद जताया और दूसरे दिन सुबह माफी मांगी कि मेरा बयान पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप नहीं था। इसके बाद उसी दिन शाम को ग्वालियर और चंबल के दौरे पर गए नरोत्तम फिर से बगैर मास्क के दिखे थे।

भोपाल में आज 283 नए मरीज मिले। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 392 हो गई है। अब राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17769 पहुंच चुका है। केवल सितंबर में ही करीब 7 हजार संक्रमित बढ़ गए। भोपाल में रिकवरी रेट 77 फीसदी से ज्यादा हो गया है। यहां अब तक 13606 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 1 लाख 17 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2152 हो गई है। हालांकि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 80 फीसदी के करीब बना हुआ है। हर रोज ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। शुक्रवार को कोरोना प्रदेश में नए संक्रमित 2227 मिले थे, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2743 थी।

वीआईपी इलाके में भी कोरोना संक्रमण
राजधानी के पॉश इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को शहर में 283 नए मरीज मिले। चार इमली में निवासरत एक आईएएस अफसर की 10 साल की बेटी और 74 बंगले में निवासरत प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला की पत्नी संक्रमित मिलीं। शिवाजी नगर में रहने वाले गृह विभाग के अपर सचिव अनिल सुचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। राजभवन में दो नए संक्रमित मिले। लोकायुक्त कार्यालय में भी एक मरीज मिला। जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Source link