Number of patients crossed 9 thousand, 851 infected in four days | 9 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आँकड़ा, चार दिन में ही बढ़ गए 851 संक्रमित

Number of patients crossed 9 thousand, 851 infected in four days | 9 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आँकड़ा, चार दिन में ही बढ़ गए 851 संक्रमित


जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इसी महीने हो जाएगा 10 हजार का आँकड़ा पार, प्रति हजार हुईं 15 मौतें

कोरोना का संक्रमण जिले में जिस तेजी से फैल रहा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने अब तक 4864 नए संक्रमित मिल चुके हैं। अभी सितंबर के पाँच दिन बाकी हैं, इन दिनों में संक्रमण की यही रफ्तार रही तो जिला इसी महीने संक्रमितों के मामले में 10 हजार के आँकड़े को पार कर जाएगा। 20 मार्च को पहले चार पॉजिटिव मिलने के बाद 31 अगस्त तक 165 दिनों में संक्रमितों की संख्या 4234 थी, इससे अधिक मरीज सितंबर के इन 25 दिनों में मिले हैं।

निजी अस्पतालों में कतार, सरकारी में कुछ सुधार

एक्टिव मरीजों का बढ़ता आँकड़ा तथा यहां बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से प्रदेश शासन का ध्यान देर से ही सही जिले की ओर आकर्षित हुआ है। अभी तक मेडिकल में कोरोना के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की शिकायतें थीं। प्रशासन ने इन खामियों को दूर करने प्रयास किए, वहीं पिछले दिनों दौरे पर आए चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मो. सुलेमान ने मेडिकल प्रशासन को सख्त समझाइश दी। वहाँ अब डॉक्टर्स की निगरानी भी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। दूसरी ओर निजी अस्पतालों में बेड को लेकर वेटिंग जैसे हालात हैं, कुछ अस्पतालों में तो मरीजों को लौटाने तक की स्थिति बन रही है।



Source link