रतलाम21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिलावटों का वास स्थित छोटू भाई की बगीची के पास सामुदायिक शौचालय की भूमि व शौचालय के सेफ्टी टैंक पर अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के अतिक्रमण को शुक्रवार को नगर निगम के अमले ने हटाया। यह अवैध निर्माण दशरथ कुमावत, राजू बाबूलाल व अजीत यादव ने कर रखा था। नगर निगम ने पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाया। इसके पास वाले अवैध शेड को भी हटाया गया। कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नवीन गर्ग, कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री राजेश पाटीदार, विकास मरकाम, ब्रजेश कुशवाह की देखरेख में हुई।