Police and forest officials could not find clues even after three days of the accused | आरोपियों का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा सके पुलिस व वन अधिकारी

Police and forest officials could not find clues even after three days of the accused | आरोपियों का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा सके पुलिस व वन अधिकारी


शुजालपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मामला मोर का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर कार छोड़कर भागे युवकों का

राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर कार छोड़कर भागे युवकों को पकड़ना तो दूर, तीन दिन में पुलिस और वन विभाग उनकी कार की डिटेल तक नहीं निकाल पाया है। बुधवार को ग्राम उचावद के रतनपुरा इलाके में मोर का शिकार बंदूक से करने पर ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर मोर को मारने वाले युवक अपनी कार फुलेन मार्ग पर छोड़कर भाग गए थे। वन विभाग ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया था। जब्त कार महाराष्ट्र पासिंग है और आरटीओ के ऑनलाइन अपडेशन पर कार किसी ट्रेवल्स कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है। कार की एनओसी भोपाल से जारी हुई है। कार किसकी है और शिकार करने वाले युवक कौन थे, इसकी जानकारी अभी तक वन विभाग और पुलिस अमला नहीं लगा पाया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कार के इंजन व चेचिस नंबर के साथ आरटीओ प्रबंधन को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी मांगी है तथा मामले की जांच की जा रही है। उधर कार अकोदिया पुलिस थाने में खड़ी हुई है तथा पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना वन विभाग कर रहा है। शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने दोबारा घटनास्थल पर जाकर जीपीएस रीडिंग डाटा अपडेट किया, जिससे भोपाल में बैठे अधिकारियों को भी घटनास्थल की वास्तविक लोकेशन पता चल सके। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि वारदात में उपयोग की गई कार चोरी की हो सकती है।



Source link