आगर मालवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्रामीण से अड़ी डाल कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले आरोपी को न्यायालय ने दूसरे दिन भी पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। जानकारी के अनुसार ढंढ़ेरा निवासी कैलाश पिता जोरावर सिंह सौंधिया अपनी निजी काम से कानड़ आया हुआ था, जहां धानीखेड़ी निवासी कमल पिता मेहरबान उसे मिला और चेनसिंह के ढाबे पर ले जाकर ब्याज पर रुपए मांगने लगा, जब कैलाश ने मना किया तो कमल ने उसे देख लेने की धमकी दी। अगले दिन 14 सितंबर को कैलाश अपने भाई राहुल के साथ ग्राम कबूली से वापस आ रहा था और पेट्रोल पंप के पास गुमटी पर चाय पीने के दौरान आरोपी कमल पिता मेहरबान, कमल पिता निर्भय सिंह व देवकरण गुर्जर तथा तीन अज्ञात बाइक सवार आए और कैलाश से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर आरोपियों ने कैलाश को लाठी व कुल्हाड़ी से मारना शुरू कर दिया। इस कारण फरियादी के हाथ व पैर में गंभीर चोट आई। आरोपी कमल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथा श्रीवास्तव के न्यायालय में समर्पण किया। एडीपीओ अनूप कुमार गुप्ता द्वारा थाना कानड़ से डायरी बुलवाई गई तथा न्यायालय से आरोपी के लिए पुलिस रिमांड की मांग की गई, जिस पर न्यायालय ने पहले गुरुवार व उसके बाद शुक्रवार को भी एक-एक दिन का पुलिस रिमांड दिया।