Roof fire during welding at IPS school, smoke was visible from one km away | आईपीएस स्कूल में वेल्डिंग के दौरान छत पर लगी आग, एक किमी दूर से दिखाई दे रहा था धुआं

Roof fire during welding at IPS school, smoke was visible from one km away | आईपीएस स्कूल में वेल्डिंग के दौरान छत पर लगी आग, एक किमी दूर से दिखाई दे रहा था धुआं


भोपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

11 मील स्थित आईपीएस स्कूल की छत पर आग लग गई। स्कूल में वेल्डिंग के काम के दौरान उड़ी चिंगारी से ओपेन स्पेस में लगी प्लास्टिक की शीट ने आग पकड़ ली। दोपहर 3 बजे आग की सूचना मिलते ही कोलार फायर स्टेशन की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। कोलार फायर ब्रिगेड प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। स्कूल संचालक एके नंदा ने बताया कि आग से अधिक नुकसान नहीं हुआ।



Source link