नागदा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बंगला काॅलाेनी की पेयजल टंकी के पाइप लाइन सड़ने से प्रकाशनगर व हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र में पेयजल सप्लाय प्रभावित हाे गई। नपा ने वैकल्पिक व्यवस्था की, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है। 15 दिन के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हाेने पर शुक्रवार काे प्रकाशनगर क्षेत्र के रहवासियाें ने पूर्व पार्षद सीएल वर्मा के साथ पहुंचकर जल शाखा प्रभारी आबिद अली काे ज्ञापन साैंपकर जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। वर्मा के मुताबिक क्षेत्र में पेयजल का वितरण समय से नहीं होने और मटमैला पानी हाेने से रहवासियाें में बीमारी फैलने का भय है। ज्ञापन का वाचन पूर्व पार्षद वर्मा ने किया। इस माैके पर रणवीरसिंह चौहान, नारायणसिंह बैस, मोहनलाल चौहान, रामचंद्र, नंदकिशोर भाटी, श्रवण पांचाल, रणवीर सिंह, मदनलाल, गिरवर सिंह, लालाराम अहिरवार, नंदकिशोर मथानिया, सुरेश शर्मा माैजूद थे।