नामली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सीएमओ से नगर में हो रहे अतिक्रमण की जानकारी ली
नगर परिषद प्रशासन तथा ग्रामीण एसडीएम एम एल आर्य ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने पूर्व ही वे हेयर ड्रेसर सोनू डाबी की दुकान पहुंचे और दाढ़ी कटिंग दुकान का निरीक्षण कर उपयोग में आने वाले औजारों का साफ-सफाई, कपड़ों को हर बार बदलने, मास्क का ग्राहकों को उपयोग कराने के साथ रोज सैनिटाइजर किए जाने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने सीएमओ लालसिंह राठौर से अतिक्रमण आदि की जानकारी ली। दिलीप कर्णधार ने शिकायत की कि पूर्व नगर परिषद ने 59 दुकानें नीलाम की जिसमें 40 दुकानें पूर्व के गुमटीधारियों को दी जो लागत मूल्य में ही आवंटित की गई थी, किंतु गुमटीधारियों ने ये दुकानें अन्य लोगों को औने-पौने दामों में बेच दी। बची हुई दुकान वालों ने भी कई दुकानदारों द्वारा भी नीलामी बोली की राशि जमा नहीं की है शिकायत पर आर्य ने सीएमओ राठौर को इसकी जांच कर शीघ्र जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा नागरिकों पर जल, भवन, प्रकाश, व्यापार कर आदि की वसूली से सख्ती से किए जाने के निर्देश दिए।