Start employment again by taking advantage of maximum path businessman plan | ज्यादा से ज्यादा पथ व्यवसायी योजना का लाभ लेकर फिर से रोजगार शुरू करें

Start employment again by taking advantage of maximum path businessman plan | ज्यादा से ज्यादा पथ व्यवसायी योजना का लाभ लेकर फिर से रोजगार शुरू करें


आगर-मालवा12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पथ व्यवसाय एक सम्माननीय व्यवसाय हैं। इसके माध्यम से व्यक्ति अपना स्वयं का व्यवसाय करके रोजगार प्राप्त करता हैं और आत्मनिर्भर बनता हैं। लाॅकडाउन में व्यवसाय बंद हो जाने तथा जमा पूंजी अपने घरेलू कार्य में खर्च हो जाने से पथ व्यवसायीयों का रोजगार समाप्त हो गया। सरकार ने ऐसे व्यवसायीयों को फिर से रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर (ग्रामीण) योजना शुरू कर उन्हें बिना ब्याज के 10 हजार रुपए की कार्यशील पूूंजी का ऋण उपलब्ध करवाकर सहयोग किया हैं। पथ व्यवसाई ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ लेकर फिर से रोजागर शुरू करे। यह बात गुरुवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा ने नपा के कम्यूनिटी हाॅल में कही। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के संबोधन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कलेक्टर ने योजना के अन्तर्गत बिना ब्याज के 10 हजार रुपए की कार्यशीलपंूजी का ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण भी मंच से हितग्राहियों को किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, कैलाश गवली आदि मौजूद रहे।



Source link