- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Nagda
- The Patwaris Returned The Procession To The Farmers After Taking The Form Of PM Samman Nidhi For Verification, Citing No Mention In The List
माकड़ौन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश शासन द्वारा केंद्र की पीएम सम्मान निधि योजना के साथ सीएम सम्मान निधि की भी घोषणा की है। सभी किसानों को आवश्यक कागजों व फार्म के साथ पटवारी कार्यालय पर जमा करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कागजों की खानापूर्ति कर किसान पटवारी कार्यालय पर पहुंचे तो लिस्ट में नाम नहीं होने का हवाला देकर पटवारियों द्वारा कई किसानों को वापस लौटा दिया गया है। जबकि इन सभी किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिला है। इससे किसानों में रोष है। इस संबंध में तहसीलदार सपना शर्मा के मुताबिक पीएम सम्मान निधि में पात्र माकड़ौन तहसील के किसान 17596 हैं। इन्हें ही पीएम सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। शुक्रवार को पहले दिन सभी पटवारियों द्वारा रिकाॅर्ड 2952 लोगों का पंजीयन किया गया तथा ऑनलाइन करने का कार्य जारी है। मामले में एसडीएम एकता जायसवाल ने कहा शनिवार सुबह 10.30 बजे योजना लांच की जा रही है तथा नामों की सूची अभी प्रक्रिया में है, जो पटवारियों के पास अपलोड होगी, इसमें पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों को लिया जाएगा।