The thief entered the house of a businessman and a doctor in a PPE kit, ran away if nothing was found | पीपीई किट में व्यापारी और डॉक्टर के मकान में घुसे चोर, कुछ नहीं मिला तो भाग गए

The thief entered the house of a businessman and a doctor in a PPE kit, ran away if nothing was found | पीपीई किट में व्यापारी और डॉक्टर के मकान में घुसे चोर, कुछ नहीं मिला तो भाग गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Thief Entered The House Of A Businessman And A Doctor In A PPE Kit, Ran Away If Nothing Was Found

इंदौर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • देर रात 3 बजे रेसकोर्स रोड क्षेत्र की घटना

पीपीई किट पहने हुए दो बदमाश चोरी की नीयत से गुरुवार रात 3 बजे जाली काटकर एक सीमेंट कारोबारी के घर में घुस गए। ऊपरी मंजिल पर कारोबारी और उनका परिवार सो रहा था। बदमाशों ने पूरा ग्राउंड फ्लोर खंगाला। जब कुछ नहीं मिला तो भाग गए। घटना रेसकोर्स रोड की है।

तुकोगंज पुलिस के मुताबिक, सीमेंट कारोबारी हेमंत जैन ने बताया कि वह परिवार के साथ फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे। शुक्रवार सुबह जब सामान फैला देखा तो सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना का पता चला। कारोबारी के मुताबिक, चोर जाली काटकर घुसे थे। वहीं यह भी पता चला है कि सीमेंट कारोबारी के बाद बदमाश एक डॉक्टर के यहां भी चोरी की नीयत से घुसे थे। हालांकि उनके यहां से भी कुछ गायब नहीं हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



Source link