- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Today, Computers Will Be Tested At Every Center; Observers Of IIT Indore And Delhi Will Run Mock
इंदौर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
जेईई एडवांस्ड से एक दिन पहले शनिवार को सभी 15 सेंटर पर मॉक रन होगा। आईआईटी से आने वाले ऑब्जर्वर हर सेंटर के उन सभी कम्प्यूटर को जांचेंगे जो परीक्षा में उपयोग होंगे। दो घंटे तक कम्प्यूटर चालू रहेंगे। इस दौरान ऑब्जर्वर और केंद्र कर्मचारी जांचेंगे कि कम्प्यूटर में अपलोड सॉफ्टवेयर ठीक से चल रहे हैं या नहीं। उनमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है।
सॉफ्टवेयर की जांच के साथ ही केंद्र प्रमुख व परीक्षा की जिम्मेदारी वाले कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। जेईई एडवांस्ड के आयोजक संस्थान आईआईटी दिल्ली का पूरा जोर प्रक्रिया को टच लेस बनाने और डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर हैै। केंद्रों पर इसी अनुरूप व्यवस्थाएं बनाई है। चूंकि छात्र सुबह और शाम दोनों ही शिफ्ट में परीक्षा देंगे, इसलिए सुबह छात्र जिस कम्प्यूटर पर बैठेगा, वह दोपहर की शिफ्ट में उपयोग नहीं किया जाएगा। जेईई मेन में एनटीए ने छात्रों को मास्क उपलब्ध कराए थे लेकिन एडवांस्ड में मास्क, ग्लव्ज व सैनिटाइजर खुद ही लाना होगा।