Maruti Suzuki Wagon R S-CNG
Maruti Suzuki Wagon R S-CNG सभी यात्री वाहन क्षेत्रों में सबसे सफल CNG कार बन गई है. S-CNG गाड़ी को 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 26, 2020, 8:02 PM IST
बाजार में लीडर बनकर उभरी Maruti Suzuki Wagon R
मारुति इंडिया के एक्जेक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा “भारत की टॉप दस कारों में दो दशक तक अपनी जगह बनाने वाली मारुति वैगनआर इस सेगमेंट में बाजार में निर्विवाद रूप से लीडर बनकर उभरी है. 1999 से वैगनआर के 24 लाख खुश ग्राहक हैं उनमें से आधों के लिए यह पहली कार है. मारुति सुजुकी की यह प्रतिष्ठित कार 2000 के बाद से भारत में शीर्ष 5 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. RS-CNG की तीन लाख की बिक्री हमारे ग्राहकों की वफादारी और असीम विश्वास को दर्शाती है.”
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने शुरू की खास स्कीम! अब बिना गाड़ी खरीदे बनिए कार के मालिक, इन शहरों में शुरू हुई सर्विसमारुति सुजुकी का कहना है कि S-CNG वाहन भारत सरकार के तेल आयात को कम करने के दृष्टिकोण से जुड़ी हुई है. 2030 तक देश के ऊर्जा भण्डार में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2% से बढ़ाकर अब 15% करना है. ऑटो एस्क्पो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपने मिशन का अनावरण करते हुए 10 लाख ग्रीन वाहन तेजी से बेचने का उद्देश्य रखा था. इसका नाम मिशन ग्रीन मिलियन रखा गया था.
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी पर दशकों से लोगों का भरोसा बना हुआ है इसलिए इसकी कारों के मार्केट में आते ही डिमांड में इजाफा देखने को मिलता है. मारुति सुजुकी की कारों की गुणवत्ता को अन्य कई कार कम्पनियों की तुलना में बेहतर माना जाता है और ग्राहक भी इस पर भरोसा दिखाते हैं.