A team of personnel in the city cleaned the drains in two wards | शहर में नपाकर्मी की टीम ने दो वार्डों में नालियों की सफाई कर निकला कचरा

A team of personnel in the city cleaned the drains in two wards | शहर में नपाकर्मी की टीम ने दो वार्डों में नालियों की सफाई कर निकला कचरा


हरदा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना संक्रमण रोकने नपा ने फिर शुरू किया विशेष सफाई अभियान

कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है। अब शहर के साथ गांव भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। इसे देखते हुए शहरी क्षेत्र में नगर पालिका ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की टीम रोजाना शहर के 2 वार्डों ने पहुंचकर विशेष तौर पर सफाई करेगी। जिससे गंदगी के कारण संक्रमण के फैलने की आशंका न रहे। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया 23 सितंबर से अभियान शुरू किया है। यह 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस में रोजाना सफाई कर्मियों की टीम दो-दो वार्डों में पहुंचेगी। इस दौरान नालियों की सफाई की जाएगी। नालियों का मलबा और कीचड़ कचरा ट्राॅलियों की मदद से उठाकर उचित जगह पर डंप किया जाएगा। उन्होंने कहा अभी भी कई लोग रोजाना वार्ड में आने वाली कचरा गाड़ी में कचरा नहीं देते हैं। ऐसे लोग बाद में पॉलीथिन में कचरा बांधकर चोरी, छुपे नालियों में डाल देते हैं, जिससे निकासी नाली चोक हो जाती है। इससे गंदगी और मच्छरों को बढ़ने का मौका मिलता है।



Source link