Abeype to steal Mabile sent to jail | माेबाइल चुराने के आराेपी काे जेल भेजा

Abeype to steal Mabile sent to jail | माेबाइल चुराने के आराेपी काे जेल भेजा


खिरकिया21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीआरपी ने धुलिया से माेबाइल चाेरी के आरोपी गोपाल पिता संतोष पवार को हिरासत में लिया। उसने 23 जनवरी माह में गोंडवाना एक्सप्रेस में भोपाल से नागपुर की यात्रा कर रहे यात्री किशोर शर्मा शनि मंदिर गंजपारा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का 20 हजार रुपए का मोबाइल चुरा लिया था। यात्री ने रेलवे थाना इटारसी में शिकायत दर्ज की। रेलवे टीआई बीएस चौहान ने टीम गठित की।

जिसमें खिरकिया जीआरपी प्रभारी शेख मकसूद, आरक्षक कैलाश केवट और राममिलन काे शामिल किया। साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन शिरपुर धुलिया ट्रेस हुई। आराेपी गाेपाल से पूछताछ में मोबाइल चंद्रशेखर पिता भगवान निवासी यावल को बेचना बताया। पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार कर शनिवार को खिरकिया लेकर आई। दोनों को इटारसी कोर्ट में पेश किया। चोरी के आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। खरीददार काे जमानत मिल गई है।



Source link