At the Buckswaha bus stand, the young man was caught with knives, chased by the fleeing father-son. | बकस्वाहा बस स्टैंड पर युवक को चाकुओं से गोदा, भाग रहे बाप-बेटे को लोगों ने पीछा कर पकड़ा

At the Buckswaha bus stand, the young man was caught with knives, chased by the fleeing father-son. | बकस्वाहा बस स्टैंड पर युवक को चाकुओं से गोदा, भाग रहे बाप-बेटे को लोगों ने पीछा कर पकड़ा


बकस्वाहा10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर के बस स्टैंड पर कन्या हाईस्कूल के सामने भीड़भाड़ वाले स्थान पर शनिवार को दिन दहाड़े 2 आरोपियों ने एक युवक को घेर कर धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाजार में मौजूद भीड़ ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक युवक आरोपी की पत्नी को भगाकर ले गया था, बदले में उन्होंने उसकी हत्या कर दी। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बस स्टैंड पर बाजार में रोज की तरह भीड़ थी। गर्ल्स हाईस्कूल के गेट के पास सागर जिले के शाहपुर का पवन बंशकार पिता मुन्नालाल बंशकार उम्र 27 वर्ष खड़ा था। तभी वहां शाहपुर का ही रहने वाला हनुमत बंशकार अपने पिता सोनेलाल बंशकार के साथ पहुंच गया। दोनों लोगों ने पहले पवन बंशकार से बातचीत की इसी दाैरान उनके बीच कहासुनी शुरू हाे हुई। बहस होने पर आरोपियों ने पवन को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। बाजार में मौजूद कुछ लोग युवक को बचाने के लिए आगे आए तो आरोपियों ने चाकू लहराकर लोगों को धमकाया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पवन ने रोड की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया और बेखौफ ढंग से चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। पवन की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी भाग खड़े हुए लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने घेरकर दोनों को दबोच लिया। लोगों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।



Source link