Bhopal breaking Now getting 10 patients every hour, 2315 positives came in the last 9 days; Death of young policeman, former Chief Minister Uma Bharti also infected Corona | अब हर घंटे 10 मरीज मिल रहे, बीते 9 दिन में 2315 पॉजिटिव आए; युवा पुलिसकर्मी की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी कोरोना

Bhopal breaking Now getting 10 patients every hour, 2315 positives came in the last 9 days; Death of young policeman, former Chief Minister Uma Bharti also infected Corona | अब हर घंटे 10 मरीज मिल रहे, बीते 9 दिन में 2315 पॉजिटिव आए; युवा पुलिसकर्मी की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी कोरोना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Breaking Now Getting 10 Patients Every Hour, 2315 Positives Came In The Last 9 Days; Death Of Young Policeman, Former Chief Minister Uma Bharti Also Infected Corona

भोपाल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थाना खजूरी के आरक्षक जितेंद्र कौशल की कोरोना से मौत हो गई। उनका 10 दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। -फाइल फोटो

  • औसतन हर दिन 257 मरीज मिल रहे, फिर 300 पार
  • भोपाल लौटने से पहले ऋषिकेश के पास क्वारैंटाइन हुईं

भोपाल में रविवार को कोरोना के 303 नए केस सामने आए। बीते 9 दिन में 2315 नए केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में हर दिन औसतन 257 से ज्यादा और हर घंटे करीब 10 मरीज मिल रहे हैं। हालात यह हैं कि बीते 9 दिन में नए केस मिलने का आंकड़ा एक दिन में तीसरी बार 300 के पार पहुंच गया है। अब तक राजधानी में कुल 18072 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

एक युवा पुलिसकर्मी भी कोरोना से मौत हो गई। मौत का आंकड़ा भी 400 के पास 396 हो गया है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने उत्तराखंड में पहाड़ की यात्रा के अंतिम दिन भोपाल लौटने से कोरोना टेस्ट कराया था। उन्हें तीन दिन से हल्का बुखार आ रहा था।

उमा भारती की यह फोटो यात्रा के दौरान की है।

उमा भारती की यह फोटो यात्रा के दौरान की है।

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच क्वारैंटाइन

उमा भारती ने बताया कि आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के लिए टीम को बुलवाया। मुझे तीन दिन से बुखार आ रहा था। रिपोर्ट का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैं हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारैंटाइन हो गई हूं। चार दिन बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी। एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- बद्रीनाथ देवस्थान से जाने का कभी मन नहीं होता लेकिन अब मैं यहां से वापस लौट रही हूं। भगवान की तरह भारत के वंचित वर्ग मेरे चित्त में रहते हैं। उनके लिए वापस लौट आती हूं।

कोरोना से युवा पुलिसकर्मी की मौत

भोपाल में एक युवा पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई। थाना खजूरी के आरक्षक जितेंद्र कौशल को टाइफाइड होने पर 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती गई। लंग्स में इंफेक्शन हो गया था। उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया।

भोपाल में 9 की स्थिति

दिन नए केस मौत
27 सितंबर 303
26 सितंबर 283 4
25 सितंबर 297 3
24 सितंबर 285 4
23 सितंबर 313 4
22 सितंबर 273 1
21 सितंबर 283 5
20 सितंबर 274 4
19 सितंबर 307 5



Source link