शुजालपुर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के सर्वे कार्य के दौरान शासकीय अमले के साथ अभद्रता करने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पटवारी अशोक परमार शासकीय कार्य का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के सर्वे कार्य के तहत हितग्राहियों का डाटा वेरीफिकेशन करते हुए उनके फोटो लेने के लिए ग्राम नानियाखेड़ी पहुंचे। यहां पर ग्रामीण घनश्याम माली ने फौती नामांतरण होने के बाद भी योजना में उनका नाम न आने की बात कहते हुए अभद्रता शुरू कर दी। शासकीय कार्य में बाधा व अभद्रता करने की धाराओं के तहत घनश्याम माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।