Chief Justice e-inaugurates 3 Mediation Centers, disputes in society will reduce | चीफ जस्टिस ने 3 मीडिएशन सेंटरों का किया ई-उद्घाटन, समाज में होने वाले विवादों में कमी आएगी

Chief Justice e-inaugurates 3 Mediation Centers, disputes in society will reduce | चीफ जस्टिस ने 3 मीडिएशन सेंटरों का किया ई-उद्घाटन, समाज में होने वाले विवादों में कमी आएगी


जबलपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने शनिवार को बड़वानी जिले की अंजड़, राजपुर और खेतरा तहसील में मीडिएशन सेंटरों का ई-उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रदेश में अब तक 88 मीडिएशन सेंटर बन चुके हैं।

प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने बताया कि तहसील स्तर पर मीडिएशन सेंटरों की स्थापना होने से प्रदेश के दूरस्थ स्थानों तक प्रकरणों का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से संभव हो सकेगा। इससे समाज में होने वाले विवादों में कमी आएगी। मध्यस्थता नि:शुल्क प्रक्रिया है, इसमें न तो किसी की जीत होती है, न ही किसी की हार होती है। आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। इस मौके पर प्राधिकरण के सभी अधिकारी मौजूद थे।



Source link