जबलपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए कहा है कि अब कंपनी के कर्मी और परिवार के आश्रित कोविड-19 का उपचार प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकेंगे। कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश शासन के 11 सितंबर के आदेश को अधिग्रहित करते हुए निर्णय लिया गया है कि कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्य, जो आपदा कोविड-19 से संक्रमित होते हैं, के इलाज के लिए प्रदेश के समस्त जिलों के अशासकीय निजी चिकित्सालय (नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीकृत निजी चिकित्सालय) में आंतरिक रोगी के रूप में जाँच, उपचार एवं दवाइयाँ आदि की चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
शासन द्वारा राज्य के मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों की सूची विभाग की वेबसाइट www.health.mp.gov.in पर अपलोड है। इसके लिए कंपनी के कर्मचारी कोविड-19 इलाज के चिकित्सा देयक अपने विभाग के माध्यम से कंपनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षर कराने के उपरांत प्रस्तुत कर सकेंगे।