इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी कार से लेकर युवक लड़की को अहमदाबाद से इंदौर लेकर आया था।
- परिजनों की शिकायत पर गुजरात पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था
- पुलिस को मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल से युवक और लड़की मिले, युवक की कार भी मिली
गुजरात के अहमदाबाद से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर भागे युवक को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल लड़की के साथ रुका हुआ था। वह लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर आया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने लड़की और अपहरणकर्ता को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया है।
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अहमदाबाद शहर के वटबा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को व्यपहृत कर अपने साथ ले आया है, जो कि इंदौर के किसी होटल में ठहरा है। सूचना पर एक टीम ने मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल से अपहरणकर्ता इमरोज नफीस अहमद मेव निवासी अमन प्लाजा बीबी तालाब के पास अहमदाबाद को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को मुक्त करवाया। युवक के कब्जे से एक चार पहिया वाहन क्रमांक जीजे 27 बीएल 6684 को भी बरामद किया गया है।
आरोपी नाबालिग किशोरी से शादी करने के उद्देश्य से उसे अपने साथ व्यपहृत कर भगा लाया था। किशोरी के परिजनों ने मामले की रिपाेर्ट गुजरात के वटबा थाने में की थी। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, व्यपरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था। अपहरणकर्ता आरोपी को पकड़कर किशोरी के साथ उसे गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।