- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Dead Body Thrown In A Drain After Killing An Auto Driver, Dead Body Found In Bushes In Tilwara Region, Injury Marks On Neck
जबलपुर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक के सिर पर गर्दन पर किसी धारदार हथियार से चोट किए जाने के निशान नजर आ रहे थे। प्रारंभिक जाँच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था वहीं शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट में भी युवक की हत्या कर शव को छिपाने के लिए झाड़ियाें में फेंका जाना पाया गया है।
मृतक की पहचान सूपाताल आजाद नगर निवासी ऑटो चालक अरविंद झारिया के रूप में की गयी है। सूत्रों के अनुसार तिलवारा क्षेत्र में रहने वाले शिवनाथ साहू सुबह अपना पालतू कुत्ता घुमाने के लिए घर से निकले थे। सड़क के पास कुत्ते के भौंकने पर उन्होंने रोड किनारे जाकर देखा तो वहाँ पर पानी के गड्ढे में झाड़ियों के बीच एक लाश पड़ी हुई थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरादम किया और उसे पीएम के लिए रवाना किया। उधर जाँच के दौरान पता चला कि मृतक सूपाताल आजाद नगर निवासी 26 वर्षीय अरविंद झारिया पिता गोपाल झारिया है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या कर अज्ञात आरोपियों द्वारा लाश को छिपाने के लिए झाड़ियों में फेंका गया है। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं।
4 दिन पहले निकला था घर से
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक अरविंद 4 दिन पहले घर से 23 सितम्बर की रात बाइक लेकर किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो कि वापस नहीं लौटा था। पूर्व में भी वह कई कई दिनों तक घर नहीं आता था इसलिए परिजनों ने उसकी खोज खबर नहीं की थी और सुबह उसकी लाश बरामद की गयी।
पर्स, मोबाइल गायब
उधर शव बरामद होने के बाद मृतक की पहचान परिजनों द्वारा किए जाने के बाद इस बात की चर्चा थी कि मृतक का पर्स, मोबाइल व गाड़ी गायब है। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी है।