रतलाम19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मलमास की शुक्ल पक्ष की एकादशी रविवार को मनाई जाएगी। शुक्लमास या पुरुषोत्तम मास में पड़ने के कारण इसे पुरुषोत्तम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। भगवान विष्णु का यह महीना बेहद पवित्र माना जाता है और इस माह में एकादशी का पड़ना बहुत ही शुभ फलदायी कहा गया है। इस व्रत को करने से महालक्ष्मी सहित विष्णु जी का अनुग्रह प्राप्त होता है। हर साल 24 एकादशी आती है, लेकिन इस बार अधिक मास जुड़ जाने से 26 एकादशी हो रही हैं। मलमास में पहले 27 सिंतबर को पुरुषोत्तम एकादशी है और 13 अक्टूबर को पुरुषोत्तम मास की कृष्णपक्ष की कमला एकादशी मनाई जाएगी। तीन साल में एकबार आने से इन एकदाशी का महत्व अन्य एकादशी से कई गुणा अधिक बताया गया है। अधिकमास भगवान विष्णु का प्रिय माह है। इस माह में पुरुषोत्तम एकादशी का व्रत करने से स्वर्ण दान और हजारों यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है, साथ ही मृत्यु के बाद मोक्ष की भी प्राप्ति होती है और यह व्रत मनोरथ पूर्ति के लिए भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, उनको पुरुषोत्तम एकादशी का व्रत करना चाहिए। पंडित संजय दवे ने बताया पुरुषोत्तम एकादशी में दान का विशेष महत्व है इसीलिए अपनी सामर्थ्य शक्ति के अनुसार वस्त्र, पात्र इत्यादि जो भी श्रद्धा हो जरूरतमंद को दान अवश्य करना चाहिए।