- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Farmers Wandering To Add Names To The Scheme, Negligence In The Chief Minister’s Farmer Welfare Scheme, 500 Farmers In Light But Only 40 Names In The List
पाटन5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में नाम जुड़वाने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान पाटन तहसीली पहुंचे। जहां दिन भर किसान भटकते रहे। किसानों का कहना है कि उन्हें जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है। किसानों ने बताया कि एक हल्का में 500 किसान हैं, जिनमें से केवल 40 लोगों के नाम ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में शामिल किए गए हैं।किसानों ने आरोप लगाया हे कि उन्हें जानकारी भी मुहैया नहीं कराई जा रही है।
उनके फार्म लेने वाला भी कोई नहीं है। कुंवरपुर के किसान केहर सिंह, इमरत सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए पटवारी को आवेदन फार्म दिया था। पटवारी ने कहा कि आपका नाम सूची में देखना पड़ेगा। किसान करीब दो घंटे तक कचहरी परिसर में ही बैठे रहे। बाद में उन्हें पटवारी से पता चला कि पटवारी के पास जो सूची आई है उसमें उनका नाम शामिल नहीं है। इसी तरह अन्य किसानों को भी कचहरी में निराशा मिली।
किसानों को नहीं दी सूचना- किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू हो गई है, इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई है। न तो कोटवारों ने कोई मुनादी की है, और न ही कहीं सर्वाजनिक सूची चस्पा की गई है। इससे किसानों को लगातार भटकना पड़ रहा है। कहीं वे पटवारी के चक्कर लगा रहे हैं तो कहीं तहसीली जाना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि यदि किसी हल्का में 500 किसान हैं तो केवल 40 किसानों के नाम ही सूची में शामिल किए गए हैं। इससे अन्य किसानों में निराशा है।
कोरोना के डर के बीच करते रहे इंतजार- ग्राम हरदुआ के किसान जवाहर सिंह ने बताया कि गांव के कई किसान दिन भर तहसीली में मौजूद रहे, लेकिन हमारा आवेदन लेने वाला तक कोई नहीं था। उन्हें यह भी न हीं बताया कि किसान कल्याण योजना के लिए किसानों को कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे। कोरोना के डर के बीच सैकड़ों की संख्या में किसान तहसील कार्यालय में जानकारी लेने के लिए दिन भर भटकते रहे। किसानों ने माँग की है कि गांव में ही पटवारी और कोटवार को उन्हें योजना की जानकारी मुहैया कराएं।
ये है योजना- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किस्तों में 6 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किस्तों में 4 हजार रुपए सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जानी है। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रुपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।
- योजना के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, यदि कोई पटवारी किसानों के आवेदन नहीं ले रहा है, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी किसानों के आवेदन स्वीकार करने के निर्देश दिए जाएंगे। प्रमोद चतुर्वेदी, तहसीलदार पाटन