बड़ागांव धसान7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र अंतर्गत धसान नदी स्थित नदियों एवं तालाबों में प्रतिबंध के बावजूद मछली को पकड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह से अब तक नाकाम नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय से करीब 34 किमी किलोमीटर बड़ागांव के पास से निकली धसान नदी के दोनों ओर पानी के तेज बहाव होने के बावजूद जान जोखिल में डालकर अज्ञात मछुआरें मछली पकड़ रहे हैं।